महराजगंज क्षेत्र में क्वारंटाइन सेन्टर बनाने के लिए तैयारियां हुई शुरू

26

महराजगंज रायबरेली
कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप से एक बार फिर दूर दराज क्षेत्र जाकर रोजी रोटी चला रहे मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी द्वारा कस्बे के राजकीय बालिका इण्टर कालेज के चार कमरों में क्वारंटाइन सेन्टर बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गयी है।
बुधवार को नोडल अधिकारी डा0 राजेश कुमार ने राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं पर नजर डाली और चार कमरों को क्वारंटीन सेन्टर के लिए उसमें बेड आदि जैसी मूलभूत जरूरतों का खाका तैयार किया है। अधिशाषी अधिकारी डा0 राजेश कुमार ने बताया कि उपजिलाधिकारी सबिता यादव द्वारा उन्हे क्वारंटीन सेन्टर का नोडल अधिकारी बनाया गया है। विद्यालय के चार कमरों को बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों हेतु क्वारंटीन सेन्टर बनाया जा रहा है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में परदेश में युवक की हुई मौत
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने करी आत्महत्या