महामाया एजुकेशन ट्रस्ट का वार्षिकोत्सव हुआ धूमधाम से सम्पन्न

127

डलमऊ (रायबरेली)। विकासखंड गौरा के चारुहार जियायक में संचालित महामाया एजुकेशन ट्रस्ट का वार्षिकोत्सव रविवार को विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं बदायू सांसद संघमित्रा मौर्य की गरिमामय उपस्थिति में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में पधारे कैबिनेट मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया इसके पश्चात ट्रस्ट द्वारा संचालित मान्यवर कांशी राम महाविद्यालय एवं श्री बदलू जगन्नाथी मौर्य स्मारक इंटर कॉलेज एवं श्रीमती सीमा मौर्य विद्यापीठ के छात्र छात्राओं के द्वारा संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के गीत प्रीति सिंह के द्वारा की गई यह गलियां यह चौबारा डांस पर रत्ना यादव ने सभी को तालियों पर मजबूर कर दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक में गरिमा सिंह दिव्या प्रजापति सुषमा यादव के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई सड़क दुर्घटना को कैसे रोका जाए इस पर बच्चों के द्वारा उपस्थित जनसमूह को संदेश देते हुए एक गीत प्रस्तुत किया गया पाकिस्तान द्वारा नेत्र भारत पर किए जा रहे आतंकवादी हमले को भी विद्यालय के छात्रों ने प्रस्तुति देते हुए सेना के जवानों ने आतंकवादियों को किस तरह मार गिराया इस पर भी मनमोहक प्रस्तुति पेश की गई राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम पर शैल कुमारी ने अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की होली गीत पर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा एक सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया जिस पर बच्चों ने खूब तालियां बटोरी अतिथि के रुप में पधारे विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में महाविद्यालय एवं ट्रस्ट को निरंतर दिन प्रतिदिन उन्नत की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया एवं हर संभव मदद दिए जाने का वादा किया मुख्य अतिथि के रूप में श्रम सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने छात्रों को 90% से अधिक अंक पाने पर उन्हें महाविद्यालय एवं इंटर कॉलेज में मुफ्त शिक्षा लैपटॉप एवं छात्राओं को साइकिल देकर पुरस्कृत करने के लिए विद्यालय की प्रबंधक शिवा मौर्य को आश्वस्त किया इस मद में होने वाले व्यय को उन्होंने अपने वेतन से देने के लिए कहा मुख्य अतिथि ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा निर्माणाधीन भवन में बी फार्मा की कक्षाओं के संचालन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जिसे आयुष विभाग के द्वारा मान्यता मिलने पर संचालित किया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों को मेडिकल शिक्षा दी जा सके अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर बदायूं से भाजपा सांसद एवं मैनेजिंग ट्रस्टी संघमित्रा मौर्य प्रबंधिका शिवा मौर्य उत्कृष्ट मौर्य आरपी मौर्य रमेश दादा डॉक्टर सहदेव रामगोपाल वैश्य आदि लोग उपस्थित रहे ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमानधाता के भाजपाई पहुंचे हनुमान मंदिर चढाए लड्डू फोडे पटाखे
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में शारदा नहर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प