महिला थाने में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में 8 मामलों में 3 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण

220

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में आज महिला थाने में आयोजित किया गया परिवार परामर्श केंद्र जिसमे पुलिस के सहयोग व सबला केंद्र के सदस्यों के द्वारा अहम भूमिका निभाते हुए समाज में विघटित हो रहे परिवारों को आपसी समझौते के आधार पर आपस में जोड़ने का काम किया जाता हैं जो कि प्रत्येक बृहस्पतिवार को 10 बजे से महिला थाने में आयोजित किया जाता है उसके अंतर्गत जिले भर में बिखरते परिवारों के आपकी मतभेदों को दूर करके आपस में फिर से जोड़ा जाता है और फिर से साथ रहने हेतु हर संभव प्रयास किया जाता है यह समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस की मदद से किया जाने वाला एक बहुत बड़ा ही सामाजिक कार्य है,जिसमे कुल 08 प्रार्थना पत्र आये जिसमे मे03 मामले मे निस्तारण व विदाई किया गया और बाकी तारीख दी गई है,और आपसी सुलह-समझौता कर थाने से भेजा जाता है।,महिला थाना इचार्ज सन्तोष सिह व महिला का0शिवानी के समक्ष सबला केंद्र से सदस्य के रूप में दीपिका,ज्योति मौजूद रही।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleछात्र-छात्राओं ने पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ कैंडल मार्च निकाल फूँका पुतला
Next articleदो सौ कुंभकारो को 49 लाख का नि:शुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण किया गया