डलमऊ रायबरेली – डलमऊ क्षेत्र में वर्षों से सूखी पड़ी रहने वाली डलमऊ माइनर में अचानक पानी छोड़े जाने से झाड़ियों से पटी माइनर मैं पानी उपनाकर जर्जर माइनर की पटरियों में कटान हो जाने से माइनर का पानी कई बीघे गेहूं सरसों चना आज की फसल को बर्बाद करते हुए आबादी क्षेत्र में पहुंचने लगा क्षेत्रीय लोगों द्वारा माइनर उफान की सूचना सिंचाई विभाग को देने के बावजूद भी रविवार को देर शाम तक माइनर में पानी बंद नहीं किया गया जिससे जलभराव लगातार बढ़ता ही जा रहा है
कस्बे के गया प्रसाद रामदेव लल्लू रफीक अहमद मनोज कुमार रमेश कुमार पंकज मिश्रा आदि के साथ अन्य क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पूरे वर्ष सूखी पड़ी रहने वाली डलमऊ नेहरी में अचानक दिसंबर के महीने में पानी छोड़े जाने से झाड़ियों से पटी होने के कारण माइनर का पानी उफनाने लगा जिससे जर्जर नहर की पटरियों में कटान होने से माइनर का पानी आसपास की लगभग 10 बीघे गेहूं सरसों और चने की फसल जलमग्न हो गई और यही नहीं माइनर का पानी खेतों के जरिए आबादी क्षेत्र में घुसने लगा जिससे जानवरों को बांधने आदि की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई और यदि समय रहते माइनर में पानी बंद न किया गया तो मुराई बाग डलमऊ मार्ग पर जलभराव हो जाने से आवागमन बाधित हो जाएगा इस बाबत तहसीलदार डलमऊ प्रतीत त्रिपाठी ने बताया कि यदि माइनर में उफान हो जाने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न है तो विभाग को सूचना देकर माइनर में पानी बंद कराया जाएगा ।
विमल मौर्य रिपोर्ट