मानक के विपरीत हो रहे सड़क निर्माण पर बिफरे ग्रामीण

195
Raebareli News : मानक के विपरीत हो रहे सड़क निर्माण पर बिफरे ग्रामीण

महाराजगंज (रायबरेली)। महराजगंज से शिवगढ़ को जाने वाले पक्के संपर्क मार्ग पर मौजूद गड्ढ़ों को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा भरने एवं उस पर लेयर चढ़ाने का काम मानक के विपरीत किया जा रहा है। जिसको लेकर ओथी सहित आसपास के ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इस सड़क पर मानक के विपरीत हो रहे कार्य को ग्रामीणों ने रोड पर खड़े होकर धरना-प्रदर्शन कर काम रुकवा दिया है।
बताते चले कि, महराजगंज से शिवगढ़ की दूरी 22 किलोमीटर की है। जिसमें महराजगंज-शिवगढ़ रोड पर स्थित ओथी गांव से लेकर हसनपुर गांव तक रोड पर स्थित गडढ़ों को भरने व लेयर चढ़ाने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढ़ों को भरने हेतु बड़ी और छोटी गिट्टी मिलाकर तथा डामर कम मात्रा में डालकर गड्ढ़ों को भरने का काम लेयर द्वारा किया जा रहा है। जिसके चलते गडढ़े भी सही से नहीं भर पा रहे हैं। गिट्टी बाहर ही उखड़ी पड़ी हुई है। जिसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के प्रति जमकर नारेबाजी की तथा काम को रुकवा दिया। मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज ने कहा कि, प्रदेश की भाजपा सरकार में अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत के चलते यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है और इसी के चलते ग्रामीणों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जिसके चलते डामरीकृत रोड पर मानक के विपरीत कार्य किया जा रहा है। यदि मानक के अनुसार गड्ढ़े न भरे गए तो, क्षेत्र की जनता के लिए मैं आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं। इस मौके पर मनीष दीक्षित, ग्राम प्रधान पुट्टू पासी, चंद्रभान सिंह, आशीष शुक्ला, राजेश मौर्या, प्रेम शंकर अवस्थी, रिंकू सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं मामले में उप जिला अधिकारी शालिनी प्रभाकर का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है। मानक के विपरीत काम करवा रही संस्था के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleपुलिस का एक चेहरा ऐसा भी, सब इंस्‍पेक्‍टर प्रमोद सिंह ने लिया गरीबों का पेट भरने का संकल्‍प
Next articleथर्ड पार्टी इंश्योरेंस के नियम बदले, जानें कितना बढ़ा आपके 2 व्हीलर, 4 व्हीलर इंश्योरेंस पर प्रीमियम