मीना मंच गठन एवं कौशल विकास को करें प्रभावी: बीईओ

745

रायबरेली। सर्व शिक्षा अभियान के तहत बालिका शिक्षा संवर्धन हेतु सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मीना मंच का गठन कराकर जीवन कौशल विकास शिक्षा कार्यक्रम चलाए जाने का निर्देश परियोजना द्वारा दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में बीआरसी सरेनी में खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र चैधरी की अध्यक्षता में सभी सुगम कर्ताओ की गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें बीईओ द्वारा सभी सुगमकर्ताओं को बताया गया कि प्रशिक्षण लेने के बाद सभी लोग अपने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मीना मंच का गठन कर जीवन कौशल विकास शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत करें। जिससे बालिकाएं सशक्त बन सकें एवं उनका आत्मविश्वास बढ़ सके। जनपद स्तर से बालिका शिक्षा से जुड़े एसएस पांडेय ने मीना मंच गठन, अभिलेखीकरण, मीना मंच कक्ष की साज-सज्जा, जीवन कौशल, विकास, शिक्षा के संचालन में सुगमकर्ता की भूमिका एवं दायित्व के बारे में विधिवत जानकारी दी। इस अवसर पर सह समन्वयक हिमांशु शुक्ला, कृष्ण कुमार यादव, शशिकान्त त्रिवेदी, ऊषा देवी, नेहारानी, रश्मि, पूजा वर्मा, गीता देवी, सोनिका सिंह, सुनैना सिंह, कल्पना सिंह, श्वेता रानी, प्रीति दुबे आदि उपस्थित रहीं।

Previous articleस्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का गम्भीरता से निदान करें: डीएम
Next articleहीरो मोटोकार्प की नई बाइक हुई लांच