मुख्यमंत्री के 27 अगस्त के आगमन को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण व तैयारियों का लिया जायजा

192

कार्यक्रम की भव्यता में किभी प्रकार की कमी न होने पाये, साफ-सफाई स्वच्छता, पानी आदि की व्यवस्था रखे दुरूस्त – डीएम

कार्यक्रम स्थल सहित पूरे जनपद की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे – डीएम

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के 27 अगस्त को रायबरेली आगमन पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया व मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया तथा कलेक्ट्रेट कक्ष में अधिकारियों की बैठक करके निर्देश दिये कि 27 अगस्त को मा0 मुख्यमंत्री जी का आगमन को देखते हुए विभागीय कार्यो दुरूस्त रखने के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि जनपद में विद्युत के ढीले तारों को कसवा दें तथा जर्जर तारों व खम्बों को बदलने के साथ ही खराब ट्रान्सफार्मर को दुरूस्त करवां दें। नेहरू नगर कार्सिंग चौराहा पर स्थित अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्श सिंह की मूर्ति के इर्द-गिर्द बिजली के खम्बों, तारों, सड़क, दीवालों आदि कार्यो को सम्बन्धित अधिकारी तत्काल दुरूस्त करवा दें। ज्ञात्वय है कि मा0 मुख्यमंत्री जी अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्श सिंह की मूर्ति पर माल्यापर्ण आदि कार्यक्रम किया जाना है। इसके अलावा मा0 मुख्यमंत्री जी फिरोजगांधी कालेज के आडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम को सम्बोधित भी करेंगे। बैठक में विकास कार्यो के अलावा अन्य बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन कार्यक्रम स्थल फिरोजगांधी आडिटोरियम व हेली पैड स्थल कई सड़कों, अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्श सिंह मूर्ति स्थल का संघन निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के बाद पहला कार्यक्रम है जो जनपद रायबरेली में भव्य तरीके से किया जा रहा है। कार्यक्रम की भव्यता में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये। इसकी समुचित तैयारियां पूर्ण कर ली जाये क्योकि अब समय कम है। समुचित कार्यक्रम स्थल सहित पूरे जनपद व उसके इर्द-गिर्द जनपदों में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी चाक चौबन्द दिखें। पार्किग स्थल जहां बनाया जाये वहां पर भी साफ-सफाई के साथ ही पानी शौचालय आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद प्रदेश व देश को विकास की ऊँचाई पर पहुचाना है। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये। पानी व चाक-चोबन्द की व्यवस्था रहे। कार्यक्रम स्थल में कार्यक्रम के बाद भी साफ-सफाई पूरी तरह से सुनिश्चित की जाये। एसपी ने कहा कि पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय व चुस्त रहे। आने वाले जनों से पूरी तरह संवेदनशीलता बनाये रखें तथा व्यवहार सहज व सरल सहयोगात्मक रहे। उन्होंने कहा कि आने वाले जन भी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी की गरिमा को किसी भी प्रकार से कम न करें। ट्राफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये। सुरक्षा व्यवस्था व शान्ति व्यवस्था पुरी तरह से दुरूस्त रहे। अवांछित तत्वों व समाज विरोधी असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एसडीएम सदर शशाक त्रिपाठी, एडीएम डा0 राजेश कुमार प्रजापति, राम अभिलाष, सिटी मस्ट्रिट जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, एफजीआईटी कालेज के प्रचार्या डा0 अनिल कुमार व सहायक प्रोफेसर डा0 संजय सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, आदि सहित जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनिर्धन बच्चों के मदद के लिए हमेशा ये संस्था रहती अग्रसर
Next articleकन्या सुमंगला योजना बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा में करेगी पूरी मदद