मुख्यमंत्री के आदेशों को नही मानते जिले के जिम्मेदार अधिकारी,5 दिन से तड़प रही हैं सड़क पर पैर कटी गाय

200

रायबरेली-ऊंचाहार कोतवाली के गंगा कटरी गांव गोकना में 5 दिन से तड़प रही है मेज़बान गाय लेकिन उसकी सुध लेने वाला आजतक न कोई समाज सेवी पहुँचा और न कोई अधिकारी न कोई नीम हकीम हु पहुँचे जो अपनी दुकानों पर बैठ कर बडे बडे रोगों का इलाज एक ही पुड़िया में कर देते हैं

आपको बताते चले योगी सरकार जहाँ गोवंश के लिए तरह तरह की सुविधाएं पूरे उत्तरप्रदेश में मुहैया करा रही हैं लेकिन ये दुर्भाग्य है रायबरेली जिले का जहाँ सूचना होने के बाद भी कोई जिम्मेदार अफ़सरान नही पहुँचे मामला सोसल मीडिया में भी वीडियो सहित वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि सरारती तत्वो के द्वारा गाय का पैर काटकर तड़पता हुआ छोड़ कर फरार हो गए थे वही इसकी ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को भी दी थी उसके बावजूद नही पहुंचा प्रशासनिक टीम का कोई भी अधिकारी अब देखना ये होगा कि कोई जिम्मेदार अधिकारी की नींद खुलेगी भी या वो इसी तरह तड़पती रहेगी।

अनुज मौर्य/सर्वेश रिपोर्ट

Previous articleपाकिस्तान में बंधक हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी को वापस लाने के लिए सरकार से पवन सिंह ने की मांग
Next articleअगर ट्रैन से करने जा रहे है सफर तो पहले जान ले इसे क्योंकि इतनी ट्रेनें हो गई हैं रद्द