मेधावी छात्रा श्वेता शुक्ला को एक दिन का महराजगंज कोतवाली प्रभारी बनाया गया

37

महराजगंज रायबरेली
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं को सुरक्षा के प्रति सचेत करने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा,जिसके तहत मेधावी छात्रा श्वेता शुक्ला को एक दिन का कोतवाली प्रभारी बनाया गया। कोतवाली में चार्ज लेते ही न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल की टापर छात्रा स्वेता शुक्ला ने कड़े तेवर दिखा कार्य शुरू कर दिया। इंचार्ज कोतवाली प्रभारी द्वारा सूझ बूझ व काम करने के तरीकों को देखकर वहां मौजूद सभी लोग कायल हो गए । मालूम हो क़ी स्वेता शुक्ला न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू की इंटरमीडिएट टापर छात्रा को महराजगंज कोतवाली प्रभारी के पद पर एक दिन के लिए नियुक्त किया गया। टापर छात्रा स्वेता शुक्ला ने फरियादियों की समास्या भी सुनी और एवं जल्द निस्तारण करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को आदेश दिया इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शरद कुमार, एसएसआई प्रमोद कुमार,उपनिरीक्षक जमुना प्रसाद तिवारी सहित अन्य कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleमिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने करी संगोष्ठी
Next articleसीएचसी तिलोई का औचक किया निरीक्षण सीएमओ ने