मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री कारखाने में वेल्डिंग करते समय लगी आग, मशीनें जलीं

521

लालगंज (रायबरेली)। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज में रविवार की सुबह आग लग गई। आग की लपटें देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। घटना में लाखों रुपये कीमत की वेल्डिग मशीनें जल गईं। मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है।

मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के शेलशॉप में रविवार की सुबह वेल्डिग का काम चल रहा था। इसी समय निकली चिगारियों से वहां पड़े पर्दों में आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते असेंबली लाइन में रखी पांच मिग वेल्डिग मशीनों को अपनी चपेट में ले लिया। इसकी जानकारी अग्निशमन दल को दी गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये कीमत की कीमती वेल्डिग मशीनें जल गईं। कारखाना के सचिव महाप्रबंधक आरपी शर्मा का कहना है कि कुछ मशीनें नष्ट हुई हैं। जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है। जिसमें डिप्टी सीएमई शेल शिव कुमार व डिप्टी सीएमई सेफ्टी जितेंद्र शामिल हैं। जांच रिपोर्ट के बाद ही आग लगने के कारणों व आग से हुई क्षति का सही पता चलेगा।

Previous article25 हजार का इनामिया गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी गिरफ्तार।
Next articleनाम बड़े दर्शन छोटे, वी आई पी जिला अस्पताल में मरीजो को बैठने तक कि नही है सुविधा