ऊंचाहार रायबरेली:कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के बीक चरुहार,पूरे लोधन का पुरवा,मटियारा चौराहा,धीरनपुर,रसूलपुर,धरावां आदि गांव में नुक्कड़ सभा,चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कार्यों की विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि रायबरेली में आज सभी प्रकार की सुविधाएं हैं चाहे चिकित्सा की बात हो,चाहे शिक्षा की बात हो,यह सब गांधी परिवार की देन है।
सोनिया गांधी ने एम्स जैसा बड़ा हॉस्पिटल रायबरेली को दिया,रेलवे कोच कारखाना दिया जिसमें तमाम नौजवानों को रोजगार मिल रहा है।कांग्रेस ने ही मनरेगा की योजना लाई थी,जिससे देश के तमाम नौजवानों एवं जरूरतमंदों को गांव में ही रोजगार मिल रहा है।श्री सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी जी ने ही हम सबको सूचना अधिकार का कानून बनाया जिसका लाभ आज सभी को हो रहा है।मोदी सरकार ने योजनाओं का नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया।इंदिरा आवास का नाम बदलकर इन्होंने प्रधानमंत्री आवास कर दिया।आज छुट्टा जानवरों से किसान परेशान है,कोई देखने सुनने वाला नहीं है।श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक को समाजवादी पार्टी एवं विधानसभा से इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए जिससे समझ में आएगा कि वो किसके दम पर विधायक बनते रहे हैं।आज ऊंचाहार विधायक की निष्क्रियता के कारण ऊंचाहार की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है,मैं हमेशा आप सबके सुख-दुख में खड़ा रहता हूं।सबसे पहले श्री सिंह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।श्री सिंह का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद लोधन का पुरवा निवासी संगम लोधी एवं नेवादा पट्टी निवासी पूर्व प्रधान रमेश यादव की दु:खद मृत्यु पर घर पहुंचकर पीड़ित जनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्ति की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दल बहादुर सिंह,ज़िला सचिव मो फ़रूख़ी,भिखारी मिश्रा,मो अकबर,अमर यादव,लल्लू राम नेता,जसवंत सिंह,मुकेश जायसवाल,युवा नेता योगेंद्र सिंह,बीरेंद्र साहू,रवि सिंह,भोला साहू,अनुराग गुप्ता,अरविंद यादव, गुड्डू अवस्थी,प्रेम यादव,तेज बहादुर यादव,जाहिद अली,गुड़िया देवी,गयादीन यादव,रणजीत सिंह,सीमा रावत,मोहन यादव,डॉक्टर सत्रोहन यादव,बाबू श्याम बहादुर,दशरथ प्रजापति,शिवमूर्ति साहू ,पप्पू सिंह,राजेश सिंह,कुलदीप पाल,दीपक लोधी,मंगल सरोज,गयादीन मौर्य,अनीता सरोज,मुन्नु कोरि,जहीर अहमद आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
मनोज मौर्य रिपोर्ट