यमराज रूपी डाक्टर से बच के रहना रे बाबा क्यूंकि इनके इलाज के बाद आदमी उठ ही जाता है

416

महराजगंज (रायबरेली)। कहते है कि मरीज डॉक्टरों को भगवान समझ कर उनके पास इलाज के लिए जाता है पर उसको क्या पता वह डाक्टर भगवान के रूप में यमराज है। जी हां एक ऐसा ही मामला रायबरेली से सामने आया है जहा एक निजी अस्पताल में फार्मासिस्ट की डिग्री लेकर एक शख्स डाक्टर बन बैठा और लोगो का इलाज शुरू कर दिया। लोग उसे भगवान समझ कर इलाज करवाने लगे पर आज जो हुआ उसे देख व सुनकर लोगो को ऐसे झोलाछाप डॉक्टर अब यमराज जरूर लगने लगे होंगे क्योकि फार्मासिस्ट की डिग्री पर हॉस्पिटल चला रहे एक झोलाछाप डाक्टर के गलत इलाज से प्रसूता की मौत हो गई।फार्मासिस्ट की डिग्री से डॉक्टर बनकर चला रहा हास्पिटल इस फोटो को गौर से दिखिये इसका नाम नेहा है और यह रायबरेली जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला गाव की रहने वाली है। बीती 30 अगस्त को इसे प्रसव पीड़ा हुई और इसके परिजन महराजगंज के शिवगढ़ मार्ग स्थित एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया और देर रात प्रसव भी हो गया पर अचानक प्रसूता की हालत बिगड़ी तो झोलाछाप डाक्टर उसे खुद लेकर लखनऊ के एक निजी क्लिक में ले गया और इलाज करवाकर 31 अगस्त शाम को ले आया और फिर अपने हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया । परिजनों का आरोप है कि आज सुबह फार्मासिस्ट की डिग्री पर डॉक्टर बन बैठे राकेश यादव व उनका सहयोगी प्रदीपयादव के गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों के सर्च ग्रामीण मौके पर पहुच कर हंगामा काट दिया । मामला बढ़ता देख मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया और आरोपी झोला छाप डाक्टर राकेश यादव को हिरासत में ले लिया वही उसका साथी प्रदीप यादव मौके से फरार हो गया।पुलिस ने नकली डॉक्टर को लिया हिरासत में वही उसका एक साथी मौके से हुआ फरार वही मौके पर पहुचे दरोगा विभाकर शुक्ला की माने तो उनको हंगामे की सूचना मिली तो वह निजी अस्पताल पहुचे और यहां पर पता चला कि गलत इंजेक्शन लगाने से प्रसूता की मौत हो गई। जिस डाक्टर ने इंजेक्शन लगाया उसके पास फार्मासिस्ट का ही लाइसेंस था।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजनपद में चोरों का रामराज्य लौटा, बेधड़क दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम
Next articleतालाब में अधेड़ का शव मिलने से मचा हड़कंप