यातायात के नियम केवल आम नागरिकों पर लागू होते है ,रोडवेज बसों को मिलती हैं नियमो के उल्लंघन पर भारी छूट

93

महराजगंज रायबरेली
प्रशासन द्वारा कस्बे में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान का परिवहन विभाग क़े चालक ही मखौल उड़ाने में जुटे है जिससें लोगो को जाम क़े झाम से मुक्ति दिलाने की पहल छलावा साबित हो रही ।
बताते चले की आम जनमानस को कस्बे क़े प्रमुख मार्गो पर होने वाले अतिक्रमण से निजात दिलाने को एसडीएम विनय कुमार सिंह की अगुवाई में राजस्व, नगर पंचायत एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विगत दिनो कस्बे में भ्रमण कर अतिक्रमण हटवाने की कड़ी कार्यवाही की गयी। यही नही कोतवाल अरुण कुमार सिंह द्वारा बैंक आफ बड़ौदा क़े सामने बेतरतीब खड़े वाहनो को पिकअप पर लाद जुर्माने की कार्यवाही की गयी जिसकी आम जनमानस एवं व्यापारियो ने प्रशंसा भी की। किन्तु पुलिस चौकी से चंद कदम पर स्थित बछरावां मोड़ पर प्रतिदिन बीच सड़क पर परिवहन विभाग की बसों क़े खड़े होने से आम जन व व्यापारियो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा। नजमुल हक, अबरार, बाबू जी, अमर, सरदार फतेह सिंह सहित दर्जनो व्यापारियो ने बताया रायबरेली व हैदरगढ़ डिपो की आधा दर्जन सरकारी बसे घंटो एक एक कर दुकानो क़े सामने स्थित बीच सड़क पर खड़ी हो जाती है जिससें व्यापार बाधित होने क़े साथ साथ राहगीरो को जाम से दो चार होना पड़ता है। जबकि राहगीरों व बुद्दिजीवियों का मानना है की प्रशासन की दोहरी नीति अतिक्रमण क़े नाम पर दिखाई पड़ती है जहां दुकान क़े सामने रखा गया सामान तो अतिक्रमण है किन्तु निरंकुश परिवहन चालकों द्वारा आधी सड़क पर घंटो बसे खडी रखना अतिक्रमण की श्रेणी से परे है। मामले में उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया की प्रकरण संज्ञान में आया है परिवहन विभाग क़े उच्चाधिकारियों को बस चालकों द्वारा बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर जाम की स्थिति उत्पन्न किए जाने से अवगत कराया जाएगा।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजहरीला पानी पीने को मजबूर प्राथमिक विद्यालय के बच्चे ,जिम्मेदार अधिकारी सो रहे कुम्भकरणी नींद
Next articleग्राम प्रधान द्वारा क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बांटे गए क्रिकेट किट