राजकीय बालिका इंटर कालेज में क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ बालिका सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान …

45

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में बालिका सुरक्षा, सशक्तिकरण व जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह द्वारा किया गया । इस दौरान पुलिस विभाग एवं विद्यालय द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन कर विद्यालय की छात्राओ को जागरूकता एवं सुरक्षा संबन्धी सुझाव दिए गए ।

इस सुरक्षा एवं जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह ने कहा की महिलाएं, बेटियां, छात्राओ की सुरक्षा तब संभव है जब वह जागरूक हो तथा उन्हें नियम कानून की जानकारी हो । आगे उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को जागरूक, सशक्त करना व उनकी सुरक्षा में इजाफा करना है। इस दौरान सीओ ने बालिकाओं को आपातकालीन नंबरों 108,1090,100,112, 1098,10 तथा सीयूजी नंबरों का महत्व व उनकी उपयोगिता को विस्तार से समझाया । कोतवाल लालचंद सरोज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि छात्राएं अपने आप को सुरक्षित कैसे रख सकती हैं, उन्होंने कहा कि किसी भी अपरिचित का फोन आने पर उससे अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी ना दे व किसी भी सुनसान जगह पर अकेले न जाए उन्होंने छात्राओं से अपनी आत्मरक्षा के लिए खुद को मजबूत करने के लिए कहा व मजबूत होने के उपाय भी बताए । इस अवसर पर उपनिरीक्षक विभाकर शुक्ला, शुभम यादव, छविनाथ सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी, विद्यालय के कर्मचारी व छात्राएं उपस्थित रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleडायल 1076 होगा प्रभावी और तुरंत होगी कार्यवाही- अतुल सिंह
Next articleपुलिस अधिकारियों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं को उनकी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया