राजीव गांधी और सोनिया गांधी के बेहद करीबी पूर्व राज्य मंत्री व विधायक का इलाज के दौरान हुआ निधन

387

सलोन,रायबरेली।पूर्व राज्य मंत्री व विधायक शिव बालक पासी का इलाज के दौरान रविवार रात्रि निधन हो गया,वे नब्बे वर्ष के थे।उनके निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। एक सरल स्वाभाव मृदु भाषी और ज़मीनी स्तर के नेता शिवबालक पासी अब हमारे बीच नही रहे।शिवबालक पासी राजीव गांधी और सोनिया गांधी के बेहद करीबी नेता जाने जाते रहे है। इन्होंने 2007 में विधानसभा सलोन से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडा और समाजवादी पार्टी के नेता आशा किशोर को हरा कर जीत दर्ज की थी।रविवार रात में शिवबलाक पासी ने अपने पैत्रक आवास ग्राम सभा थोरी पोस्ट मऊ डीह जिला रायबरेली में अपनी आखिरी सांस ली, शिव बालक पासी ने पहली बार 1972 में पंचायत चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की ग्राम प्रधान से विधायक फिर राज्यमंत्री पद तक का सफर तय करने वाले शिव बालक पासी बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। शिव बालक पासी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के बहुत ही करीबी थे।इन्होंने पहली बार जब चुनाव लड़ा रहा था तब स्वर्गीय राजीव गांधी की फ़ोटो को अपनी जिप्सी गाड़ी में लगाकर पँचायत चुनाव में लोगो से वोट मांगा था।और भारी बहुमत से विजयी हुए थे।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleखबर का हुआ असर ,लाकड़ाउन का उल्लंघन कर रहे दुकानदार व वाहनों चालको का काटा गया चलान
Next articleजिला पंचायत सदस्य का दिल का दौरा पड़ने पर आकस्मिक मौत