राज्य स्तरीय केएमसी नर्स कार्यशाला संपन्न

86
Raebareli News ; राज्य स्तरीय केएमसी नर्स कार्यशाला संपन्न

अपनी नींद व चैन से ज्यादा दूसरों के दर्द का रखें ख्याल : अनिल वर्मा

शिवगढ़ (रायबरेली)। शिवगढ़ राज महल में पिछली 26 नवंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित की गई राज्य स्तरीय केएमसी नर्स कार्यशाला सकुशल संपन्न हुई। विदित हो कि यह कार्यशाला सात बैचों में संपन्न कराई गई। जिसमें यूपी के 70 जिलों की स्टाफ नर्सों ने कंगारू केयर कार्यशाला में प्रतिभाग कर नवीनता के साथ केएमसी देना सीखा। प्रत्येक बैच के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में उन्हें प्रायोगिक तौर पर केएमसी देना, मां और परिवार की काउंसलिंग एवं केएमसी की तकनीकियों के विषय में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। जो अब संपूर्ण केएमसी नर्स बन चुकी हैं।

कार्यशाला के अंतिम बैच में संत रविदास नगर से स्मिता श्रीवास्तव, विनीता संत कबीर नगर से शालिनी राय, अंकिता चौधरी, शाहजहांपुर से नीलम कुमारी, प्रीति श्रीवास्तव सांभल से रूबी, गीता देवी श्रावस्ती से आकांक्षा गुप्ता, स्वर्ण लता विश्वकर्मा सिद्धार्थ नगर से प्रियांशी, दीपा सीतापुर से एकता वर्मा, मंजू लता सोनभद्र्र से शिमला, नीलू सिंह उन्नाव से निधि अवस्थी, प्रतिमा देवी वाराणसी से विनीता सिंह, आरती प्रजापति सहित संध्या सिंह, सुशीला, आरती वर्मा, श्वेता यादव अग्रिमा आरती यादव, सीता मौर्या, अनु आदि को कंगारू केयर प्रशिक्षण दिया गया। समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी के बाल स्वास्थ्य महाप्रबंधक डॉ. अनिल वर्मा ने नर्सों को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल प्रोफेशन आने के बाद हमें अपनी नींद चैन की चिंता नहीं हमारे लिए दूसरों का दर्द इंपॉर्टेन्ट होता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी के प्रशिक्षक महाप्रबंधक डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि सीइएल के संस्थापक डॉ. विश्वजीत कुमार, सीइएल की निदेशक आरती कुमार व सीइएल टीम बधाई की पात्र हैं। जिनके सार्थक प्रयास से समूचे यूपी में कंगारू क्रांति चल रही है। श्री मिश्र ने प्रतिवर्ष कार्यशालाओं का आयोजन कराने का सुझाव दिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निगरानी एवं मूल्यांकन महाप्रबंधक डा. अनामिका मिश्रा ने कहा कि सीइएल के संस्थापक डॉ. विश्वजीत कुमार ने आज से 15 वर्ष पूर्व नवजात शिशुओं को बचाने के लिए सक्षम के रूप में जो पौधा रोपित किया था आज विशाल वृक्ष बन चुका है। विशिष्ट अतिथि आरजे एफएम रैंबो लखनऊ आकाशवाणी की अपराजिता मेहरा ने कहा कि जब मां अपने शिशु को सीने से लगाकर गर्माहट देती है तो मां और शिशु के बीच भावनात्मक लगाव बढ़ता है। कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब की निदेशक आरती कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार एनएचएम एवं कार्यशाला में आए हुए सभी अतिथियों व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली स्टाफ नर्सों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर अग्रिमा शरद यादव, आरती साहू, नर्सिंग कोच सीमा यादव, पूजा त्रिपाठी, हीना मल्होत्रा, रंजना, अनु, शना, मोनी, रचना, अनूप शुक्ला, अंकित बाजपेई आदि उपस्थित रही।

Previous articleएसएनए में मनाया गया खेलकूद दिवस
Next articleरायबरेली इमेजिंग ने स्टार एकदमी को हराया