रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि भाजपा क्षेत्र के मंदिरों का सुंदरीकरण कराएगी। साथ ही उन्होंने सलोन में आलू फैक्ट्री, छतोह में कागज फैक्ट्री और 20 हजार लोगों को निःशुल्क कुम्भ दर्शन कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों को अमेठी छेत्र में खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। राहुल पर तंज कसते हुए ईरानी ने कहा कि अमेठी में सांसद लापता ने नहीं मोदी योगी ने असली विकास किया है। इससे पहले परशदेपुर के मटियारा चैराहा व मेन चैराहे पर कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। बाइक पर सवार समर्थकों का काफिला केंद्रीय मंत्री की अगवानी करते हुए सभा स्थल पर ले गया। यहां इन्होंने किसानों को इलेक्ट्रानिक चाक मशीन और मधुमक्खी पालन के बाक्स वितरित किए। दौरे के दौरान परशदेपुर में कपड़ा मंत्री के साथ बालिकाओं ने सेल्फी भी ली। बता दें, इसके अलावा बेरोजगारों को खादी ग्रामोद्योग विभाग से ऋण दिया जाना भी शामिल है। इसी के साथ पापड़ बनाने का प्लांट व स्वरोजगार मेले का उद्घाटन भी स्मृति करेंगी। भवन विहीन छतोह ब्लाक में बीडीओ, ब्लाक प्रमुख आदि भवनों को बनवाने के लिए मांग पत्र ब्लाक प्रमुख सुखबीर सिंह द्वारा किया जाएगा। छतोह के किसान केंद्रीय मंत्री को कांग्रेस द्वारा 34 साल पहले पेट्रोलियम टेक्निकल स्कूल खुलवाने के लिए ली गई जमीन पर लघु उद्योग लगवाने की मांग करेंगे। प्रधान संघ मजदूरों का मेहनताना 175 रुपए से बढ़ाकर दो सौ रुपये करने की मांग करेंगे। इसके अलावा रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मांग पत्र देंगे। शनिवार को सीडीओ राकेश कुमार, एसडीएम आशीष सिंह, भाजपा विधायक दलबहादुर कोरी, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख सुखबीर सिंह, परशदेपुर चेयरमैन विनोद कौशल, मुहम्मद हारुन, अमेठी के पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी सभा स्थल पर मौजूद रहे। तैयारियों का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। परशदेपुर चेयरमैन विनोद कौशल के मुताबिक, परशदेपुर से 1500 लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड दिया जाएगा।