रेलकोच ने नान एसी चेयर कार डिब्बा बनाकर बनाया नया कीर्तिमान

125

लालगंज (रायबरेली)।आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना द्वारा विर्निमित प्रथम नॉन एसी चेयर कार को महाप्रबंधक सुनीत शर्मा व श्याम लाल वरिष्ठ तकनीषियन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रथम निर्मित चेयर कार से आरेडिका ने विकास की श्रृंखला में आज एक और नया आयाम स्थापित किया है। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना द्वारा प्रथम निर्मित नॉन एसी चेयर कार कोच में 102 लोगों के बैठने की व्यवस्था है जिसके सीट का सौंदर्यीकरण में रेक्सीन के साथ सीलकॉन फोम का सीट को तकिये जैसा आकार दिया गया है। इसके अलावे इस कोच में विभिन्न प्रकार कि नये खुबियों का समावेस किया गया है। खासतौर से बोगी के साथ एअर स्प्रींग, मॉड््लर टाईप चौड़ी खिड़की, एफआरपी मॉड््यलर षौचालय, बॉयो वेक्यूम टॉयलेट, डीप फ्रीजर, हॉट केस और बॉटल कूलर (कंपार्टमेंट एरिया), हॉट वाटर वॉयलर, कप बोर्ड, और वर्क टेबल सींक सहित, एल्यूमुनियम पाउडर से कोटींग किया अधिकतम सामान रखने के लिए रैक, चार इमरजेंसी विण्डो, दो इंडियन व एक वेस्टर्न सहित तीन शौचालय, वाटर प्यूरीफायर, अधिकतम स्वीच चार्जिंग प्वाइंट, एवं लकड़ी के शेड के साथ बेहतर पीवीसी फर्स बनाया गया है। जिससे कोच की सुन्दरता बढ़ जाती है। इस अवसर पर मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी आरपी शर्मा, आरेडिका के पीसीएमई अनूप कुमार, पीसीएमएम एके पाण्डे, पीएफए दावा छेरिंग के संग सभी वरिष्ठ अधिकारी, पर्यवेक्षक व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सजीव प्रसारण कराना सुनिश्चित करें एसडीएम व बीडीओ : नेहा शर्मा
Next articleसरकारी तंत्र ने ली फिर एक शिक्षामित्र की जान