वन विभाग की मिलीभगत से लकड़कट्टों के हौंसले बुलंद

33

प्रतिदिन आरा मशीनों पर पहुंच रही है ट्रैक्टर ट्राली में लदी प्रतिबंधित लकड़ी

वन विभाग की कार्यशैली पर लग रहे सवालिया निशान

लालगंज (रायबरेली)!लालगंज क्षेत्र में अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटान पर लगाम लगती नहीं दिख रही, वन विभाग के जिम्मेदारों की सरपरस्ती के चलते लकड़ी ठेकेदारों के हौंसले बुलंद हैं।प्रतिदिन प्रतिबंधित पेड़ों की कटान कर लकड़ी आरा मशीनों पर पहुंच रही है,लेकिन जिम्मेदार इस ओर आंखें मूंदे बैठे हैं।गुरुवार को भी देवगांव में महुआ के पेड़ की कटान दिनभर जारी रही।दिन के उजाले में लकड़ी वाहनों में लदकर भी गई लेकिन क्षेत्र में गश्त करने का दम्भ भरने वाले जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंच सके।जिसके चलते वन विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं,जो कि लाजमी है।सूत्रों के मुताबिक लालगंज से सरेनी रोड के इर्द-गिर्द भी हरे पेड़ों की कटान जमकर जारी है।इस क्षेत्र में कटने वाले प्रतिबंधित पेंड़ों की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रालियां शाम होते ही कस्बे के गांधी चौराहे से होकर गुजरती हैं।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleलगातार हो रही राष्ट्रीय पक्षियों की मौत,विभाग में मचा हड़कम्प
Next articleट्रेनिंग के दौरान गाडी पलटने से सूबेदार की हुई मौत