विद्यालयों में मनाया गया मेजर ध्यानचन्द का जन्मदिन

40

महराजगंज (रायबरेली)। हाॅकी के महान खिलाड़ी जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर क्षेत्र के विद्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने मेजर ध्यानचन्द के बारे में बच्चों को जानकारी दी। वहीं महावीर स्टडी इस्टेट इण्टर कालेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मेजर ध्यानचन्द का जन्म दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने कहा कि हाॅकी के सुप्रसिद्ध खिलाड़ी ने हाॅकी को एक नई पहचान दी है। इस अवसर पर उन्होने विद्यालय के बच्चों को योग के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि जीवन में योग का बहुत ही बड़ा महत्व है और योग करने से शरीर को ऊर्जा प्राप्त होती है। वहीं राजकीय बालिका इण्टर कालेज महराजगंज में मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट कार्यक्रम’’ का शुभारम्भ किया गया जिसका लाइव प्रसारण दिखाकर उपस्थित छात्राओ को उनके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्या अमिता यादव, डा0 अनीता सिंह , विजयरानी यादव, सुधा कनौजिया, प्राची शुक्ला, नाजिस बानों, रामानुज सिंह , प्रदीप अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleपूर्व विधायक के निधन पर राज्य मंत्री मोहसिन रजा व भाजपा नेता अतुल सिंह ने परिजनों को दी सांत्वना
Next articleचोरों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान में सेंध काटकर लाखों के आभूषण किये पार