रायबरेली। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा में विश्व स्तनपान सप्ताह एक अगस्त से सात अगस्त तक मनाया जाना है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्तनपान की महत्ता तथा शिशु एवं बाल मृत्युदर में कमी लाना है। उक्त सप्ताह की थीम ‘स्तनपान-जीवन की नींव’ है। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीके सिंह ने देते हुए बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह की सफलता व जनजागरूकता प्रचार-प्रसार के लिए सीएमओ कार्यालय में 26 जुलाई को अपरान्ह 3:30 बजे एक प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया है।