रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में 36 लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के समस्त प्रत्याशी को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी निर्वाचन परिणाम के घोषणा की तारीख से अधिकतम 30 दिनां के अन्दर अपने निर्वाचन व्यय का लेखा दाखिल किये जाने का प्रावधान है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा अपना अन्तिम निर्वाचन व्यय लेखा जमा करने हेतु 20 जून 2019 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियां द्वारा अन्तिम रूप से निर्वाचन व्यय लेखा तैयार किये जाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया है। जिसका उद्देश्य लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लेखा सम्बन्धी विशेष जानकारी आदि प्रत्याशियां को देकर मांगी सूचनाओं को समय से निर्वाचन आयोग को प्रेषित कराया जाना है। लेखा समाधान बैठक 18 जून 2019 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से अपरान्ह 02ः30 बजे के मध्य कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में आयोजित की जायेगी। जिसमें सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आपके द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखा एवं लेखा दल द्वारा साक्ष्यों के आधार पर छाया प्रेक्षण रजिस्टर में अंकित व्यय में अवलोकित न्यूनाक्तियों को समय-समय पर आपके अभिकर्ता के सहमति के आधार पर लेखा दल द्वारा समायोजित की गयी है। प्रस्तुत व्यय लेखों में अंकित न्यूनाक्तियों एवं अन्य विसंगतियों के सम्बन्ध में 18 जून को व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में समय 11ः30 से 02ः00 बजे तक उपस्थित होकर जिला व्यय अनुवीक्षण समिति के (क्म्डब्) के समक्ष लिखित प्रत्यावेदन दे सकते है। क्म्डब् के निर्णय के अनुसार आगामी तीन कार्य दिवस तक व्यय लेखा में संशोधित कर सकते है।
इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुख्य कोषाधिकारी, लेखा समिति की समस्त लेखाधिकारी आदि सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट