शार्ट-सर्किट से लगी आग, 10 बीघा गेहूं की फसल राख

34

ऊंचाहार (रायबरेली)। तहसील के ब्लाक रोहनिया के अन्तर्गत गांव हटका में एचटी लाइन की शार्ट-सर्किट से लगी आग से गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मषक्कत से आग पर काबू करके आगे बढ़ने से रोक दिया लेकिन तब तक करीब दस बीघे से अधिक की फसल बर्बाद हो गई। सूचना के बाद देर से फायर ब्रिगेड के पहुंचने से लोगों मे नाराजगी जताई है।

शनिवार को दोपहर बाद में बिजली की शार्ट-सर्किट से हुई स्पार्किंग में गेहूं के खेत में आग लग गई। जानकारी पर पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए लेकिन तेज आंधी के चलते देखते ही देखते आग एक खेत से दूसरे खेत को लपेटे में लिया। ग्रामीण जब तक आग को काबू मे करते लगभग 10 बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गई। तभी अचानक खेतों से धुआं उठता नजर आया। जब तक गांव के ग्रामीण कुछ समझ पाते आग ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया था। आनन-फानन में जब तक गांव के लोग खेत पहंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते किया परंतु तेज हवा के कारण आग के कारण आग लगातार तेजी से बढ़ रही थी। फिर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल के सहारे आग पर काबू पाया जा सका। इससे सुरेष नारायन, राजेष नारायन, कमलेष, रूद्ध नारायण, जयहिन्द, रामअचल, विमल, राजेष मिश्र, नंदकुमार, नंदलाल, श्रीपाल, रामभवन, अनिल कुमार समेत कई किसानो की फसल आग की भेंट चढ़ गई है। उधर एसडीएम ने बताया कि प्रषासनिक टीम मौके पर भेजकर किसानों के हुए छति का आंकलन करवाया जा रहा है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleविभाग की मिलीभगत से हरे पेड़ों की हो रही कटाई
Next articleभाजपा सरकार ने रायबरेली-अमेठी का विकास रोका, रोजगार छीना :राहुल गांधी