सलोन (रायबरेली)। वर्षो से प्रबन्धक पद की दावेदारी के विवाद में उलझा विद्यालय अब शिक्षको के मानदेय पर भारी पड़ने लगा है।मंगलवार को कार्यवाहक प्रबन्धक के नेतृत्व में विद्यालय के लगभग एक दर्जन शिक्षको ने उपजिलाधिकारी आशीष सिह को ज्ञापन दिया देकर मानदेय दिलाये जाने की मांग की है।बताते चले कि मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर लक्षेश्वर विद्या मंदिर इंटर कालेज रग्घुपुर स्थित है।जंहा आज लगभग पांच वर्षों से प्रबन्धक पद की दावेदारी के लिये परिवार के ही लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप मढ़कर प्रबन्धक पद की कुर्सी को हथियाने की फिराक में है।कार्यवाहक प्रबन्धक राघवेंद्र पांडेय ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन प्रबन्धक चन्द्र प्रकाश पांडेय ने विद्यालय से लगभग 23 लाख 95 हजार 158 रुपये का गबन कर विद्यालय को खोखला बना दिया है।जिसके बाद से विद्यालय के शिक्षको का मानदेय भी नही दिया जा सका।सभी शिक्षक भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है।उपजिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि विद्यालय में किये गये भ्र्ष्टाचार की जांच कराकर शिक्षको का मानदेय दिलाये जाने की मांग की है।इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी आशीष सिह ने बताया कि कार्यालय में ज्ञापन दिये जाने की सूचना मिली थी।दूरभाष पर यह जानकारी मिली है कि यह ज्ञापन शिक्षको द्दारा जिलाधिकारी से लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को भी दिया गया है।ज्ञापन के सम्बंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा।उनके निर्देश के बाद उचित कार्यवाही कर शिक्षको का मानदेय दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट