शिवभक्तों ने पदयात्रा निकालकर किया जलाभिषेक

75
Raebareli News : शिवभक्तों ने पदयात्रा निकालकर किया जलाभिषेक

लालगंज (रायबरेली)। ओम शिव शक्ति मानव सेवा समिति के बैनर तले मानव कल्याण के लिये नववर्ष की प्रातरूकाल सराफा मंडी स्थित पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर से शिवभक्तों की पदयात्रा ऐहार स्थित बाबा बाल्हेश्वर धाम पहुंची जहां पर शिवभक्तों ने महादेव का जलाभिषेक कर जन कल्याण की कामना की। इसके पश्चात विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण कर धन्य हो गये।

भूखे को अन्न, प्यासे को पानी जय बाबा अमरनाथ बर्फानी के उद्घोष के साथ नव वर्ष की प्रातः काल भोले बाबा की 11 वीं विशाल पदयात्रा गाजे-बाजे के साथ सराफा मंडी स्थित पंमचुखेश्वर महादेव मंदिर से निकली जो शीतला मंदिर, सब्जी मंडी स्थित दुर्गा मंदिर, बालाजी मंदिर, गल्ला मंडी स्थित शिव मंदिर, मेन रोड स्थित शिव मंदिर में पूजन अर्चन करते हुए ऐहार स्थित बाबा बाल्हेश्वर धाम पहुंची। जहां पर भक्तगणों ने जलाभिषेक कर जनकल्याण की कामना की। इस संगीतमय रथयात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य अभिनंदन किया गया। ओम शिव शक्ति मानव सेवा समिति के अध्यक्ष रवी मुरारका, उपाध्यक्ष पारूल गुप्ता, कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता, सेवादार दीपचंद्र गुप्ता, सारंगपाणि त्रिवेदी, शिवप्रताप, संरक्षक गोर्वधन त्रिवेदी, केसी गुप्ता आदि का इस धार्मिक अनुष्ठान में विशेष योगदान रहा। वही सेवादार अजय रस्तोगी मिन्नी गुप्ता, अनूप चैधरी, सौरभ सिंह, शशिकांत शर्मा, पुष्पराज गुप्ता, पंकज त्रिवेदी, जीतू सिंह, रज्जे गुप्ता, दीपू साहू, पंकज सोनी, राहुल गुप्ता आदि ने विशाल भंडारे में भक्तगणों की खूब सेवा की। शिव पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठानांे से समाज को नई ऊर्जा मिलती है तथा मानव जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त होती है। ओम शिव शक्ति मानव सेवा समिति के तत्वाधान में निकली शिवयात्रा में कानुपर से आये कलाकारों ने शिवजी की भव्य झांकी सजाई जो भक्तगणों के आकर्षण का केंद्र बिंदु रही। बाल्हेश्वर धाम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकारों ने शिवमहिमा का भावपूर्ण मंचन कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पदयात्रा व विशाल भंडारे में उमड़ी भारी भीड को कोतवाली प्रभारी संजय मौर्या ने अपनी टीम के साथ बडी जिम्मेदारी व सूझबूझ से संभाली।

Previous articleश्रीराम कथा का आयोजन 04 से
Next articleगरीबों को वितरित किये कंबल