नसीराबाद (रायबरेली)। महाशिवरात्रि के अवसर पर नसीराबाद थाना स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं व भक्तों की लंबी कतार जलाभिषेक के लिए लगी रही आसपास के कई गांवों के लोग दूर-दूर से भोले बाबा की एक झलक पाने के लिए जल बेल फुल पत्ते आदि चढ़ावा चढ़ाने के लिए लाइन में खड़े दिखाई दिए इस क्षेत्र में यह शिव मंदिर बहुत ही प्राचीन व विशाल है शिवरात्रि के दिन इस प्राचीन मंदिर में एक विशाल मेला भी आयोजित किया जाता है मेले में आस-पास के गांव शाहपुर मऊ हरिया पूरे बंधन अशरफ पुर रहीम गंज छतोह टूडी बरगदी लखापुर कुकुहा खेरवा पूरे असगर मठिया बेढोना महमूद अली का पुरवा कोडरा आलमपुर आदि गांव से लोग भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए जल चढ़ाने आते हैं और भोले बाबा से अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करते हैं।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम रिपोर्ट