श्रावण मास के दूसरे सोमवार,मंदिरों मे श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

99

लालगंज रायबरेली- श्रावण मास दूसरे सोमवर के दिन श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा आराधना की।वही लालगंज क्षेत्र में स्थित बालेश्वर मंदिर, भवरेश्वर मंदिर एवं संकटा माता के मंदिर में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ रही लेकिन इस बार प्रशासन कोविड-19 के चलते कावड़ यात्रा न ले जाने के लिए श्रद्धालुओं से अपील की है। भवरेश्वर मंदिर और बालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं कोविड 19 की वजह से प्रशासन ने कमर कस ली है ।और थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। इस बाद श्रावण का महीना सोमवार को ही प्रारंभ हुआ था जिसके चलते श्रद्धालुओं में उत्साह है। भक्तों का मानना है कि भोलेनाथ की इस बार श्रावण माह मे अति कृपा होगी।पुराणों और मान्यताओं के अनुसार सोमवार को भगवान शिव की आराधना करने से उनको भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। विद्वानों की माने तो श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय महीना होता है । शिवभक्त इस पूरे महीने भगवान शिव के विग्रह और शिवलिंग पर जलाभिषेक , दुग्धाभिषेक के साथ ही धतूरा और बेलपत्र जैसे भगवान शिव को प्रिय पुष्प और फलों से पूजन करते है। वही कोरोना को देखते हुए बालेश्वर मंदिर के पुजारी ने मन्दिर के बजाए घर पर रहकर भगवान शिव की आराधना करने की अपील की है। साथ ही जो श्रद्धालु मंदिर परिसर मे आते है उनके लिए सोशल डिस्टेंसिग और सेनेटाइज की व्यवस्थाएं की गई हैं मंदिर में 5 -5 भक्तों को मंदिर में पूजा अर्चना की अनुमति दी गई है। कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस कर्मियों के साथ स्वास्थ्य विभाग भी तैनात है।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleसब्जी मंडी रोड गौरव कांप्लेक्स इकाई का गठन
Next articleग्रामीणों को दी जा रही जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की जानकारी :डॉ अकील अहमद