महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मऊ गर्वी में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का ,सफल आयोजन संकुल प्रभारी दयाशंकर अवस्थी की अध्यक्षता में किया गया। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
बताते चलें कि संकुल स्तरीय एकदिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय मऊ गर्वी में किया गया जिसमें मऊ न्याय पंचायत के समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को संकुल प्रभारी दयाशंकर अवस्थी व कंचन सिंह ने पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया। संकुल प्रभारी श्री अवस्थी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से ही स्वस्थ शरीर का विकास होता है एवं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन बसता है। इसीलिए वर्तमान सरकार ने विद्यालयों में शिक्षा के साथ साथ खेलकूद के महत्व को समझते हुए सभी विद्यालयों में खेल-कूद की सामग्री उपलब्ध कराई है जिससे विद्यालय में बच्चों को शिक्षा मिलने के साथ ही स्वस्थ शरीर का विकास हो सके। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अजय पटेल, वीरेंद्र कुमार, राम-लखन, शोभित श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार, अमित त्रिवेदी, ज्योति चौधरी, ममता सिंह,समरेश बहादुर,प्रवीण सिंह, रामप्रताप निर्मल आदि ने विशेष सहयोग किया।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट