संदिग्ध परिस्थिति में युवक की हुई मौत

160

जगतपुर( रायबरेली)। क्षेत्र जगतपुर के आनंदापुर मजरे मनोहर गंज निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र रामकिशोर उम्र 33 वर्ष मंगोलपुरी दिल्ली में एक जूता कंपनी में लेबरों के सप्लायर का कार्य करता था बीती रात 10:00 बजे के लगभग टिफिन सर्विस मैन आया दरवाजा खटखटाया देर तक आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला तो छत के रास्ते पड़ोसियों ने ऊपर लगे खिड़की से देखा तो राजेंद्र कमरे के अंदर फर्श पर मृत पड़ा था मृतक के गले एवं बाईं आंख एवं बाएं हाथ पर चोट के निशान थे मृतक की पत्नी रेखा भी पति के साथ ही रहती थी लेकिन 15 दिन पूर्व गांव चली आई थी परिजनों को आशंका है पैसे के लेन-देन में राजेंद्र की हत्या की गई है मृतक राजेंद्र की 4 वर्ष पूर्व शादी हुई थी अभी कोई बच्चे नहीं है मृतक का बड़ा भाई तेज कुमार घर पर रहकर किसानी का कार्य करता है एवं छोटा भाई सतीश वहीं पर अलग कमरे में रहकर एक निजी कंपनी में लेबर कार्य करता है लेकिन 1 दिन पूर्व वह घर आ गया था मृतक के दादा नंदलाल ने जगतपुर कोतवाली में हत्या की आशंका की तहरीर दी है प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि दिल्ली की घटना हैं जानकारी के अभाव में लेकर गांव चले आए हैं तहरीर के आधार पर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण ज्ञात होगा।

रिपोर्ट-अनुज मौर्य/
मनीष श्रीवास्तव/राघवेन्द्र शुक्ला

Previous articleप्रत्याशियों द्वारा लेखा-जोखा समय से व्यय विवरण प्रस्तुत न किए जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत की जायेगी कार्यवाही : डी एम
Next articleशौच क्रिया के लिए गये बुजुर्ग की मोटरसाइकिल की टक्कर से मौके पर मौत