नसीराबाद (रायबरेली)। सोमवार की सुबह शौच को गये ग्रामीणों ने नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिसनी भुवालपुर में गॉव के बाहर खेत में जंगली बबूल के पेड़ से अंगौछे में बंधा शव लटकते हुये देखा। जवान का शव पेड़ पर झूलते देख गॉव में हड़कम्प मच गया और तमाम ग्रामीण मौक़े पर पहुंचे गये। इसी बीच प्रधान पुत्र संदीप कुमार ने शव पाये जाने की सूचना 100 नं. डायल पुलिस व नसीराबाद थाना पुलिस को दी सूचना पाकर 100 डायल पुलिस नसीराबाद थाना पुलिस व सीओ सलोन राघवेंद्र चतुर्वेदी मौक़े पर पहुचे तब जामा तलाशी पर शव से आधार कार्ड आदि बरामद हुआ, जिससे शव की पहचान 36 वर्षीय संजय कुमार पुत्र स्वर्गीय रामलखन निवासी परानीपुर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ और सिसनी ष्भुवालपुर निवासी पुत्ती लाल गुप्ता पुत्र स्वर्गीय बाबू लाल गुप्ता के रूप में हुयी। मृतक के ससुर पुत्ती लाल का कहना था कि वह अपनी ससुराल नहीं आया था। बाद में पुलिस की सूचना पर पहुँची मृतक की मॉ कमला देवी पत्नी स्व. राम लखन ने बताया कि मृतक के दो बेटे और बेटी थे। एक 14 वर्षीय बेटे अनुज का एक वर्ष पहले ही देहान्त हो चुका है, बड़ी बेटी काजल का विवाह हो चुका है वह अपनी ससुराल में है, सबसे छोटा बेटा नितिन अपनी मॉ सीमा देवी के साथ लुधियाना में रहता है क्योंकि मृतक संजय की पत्नी सीमा 5 वर्ष पहले ही संजय को छोड़ कर उसके भाई शिव मूरत के साथ रहने लगी और मृतक संजय अपने छोटे बेटे नितिन से ही मिलने सप्ताह भर पहले लुधियाना गया था और वह शनिवार को गॉव वापस आने के लिए ट्रेन पर बैठा था लेकिन न तो अपने घर न ही ससुराल पहुंचा बल्कि उसका शव ससुराल से 500 मीटर की दूरी पर पेड़ में लटकता मिला जो कयी सवाल खड़ा कर रहा है। बताते हैं कि मृतक अपने गॉव में चाट की ठेलिया लगाता था। पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है लाश को पीएम के लिए भेजा जा रहा है पीएम रिपोर्ट आने पर ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट