रायबरेली। समाजवादी अधिवक्ता सभा उप्र के प्रांतीय नेता एवं सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने एक स्थानीय दैनिक समाचार पत्र के संपादक वीरेन्द्र सिंह आनन्द के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आनन्द जी के निधन से पत्रकारिता जगत का एक सितारा अस्त हो गया। आनन्द जी ने अपने जीवन में पत्रकारिता तो की ही नवयुवकों को पत्रकारिता के प्रति प्रेरित करने का भी काम किया। उनके सिखाये हुए दर्जनों पत्रकार आज बड़े-बड़े समाचार-पत्रों में ब्यूरो चीफ के पद पर कार्य कर रहे हैं। आनन्द टाइम्स समाचार-पत्र प्रकाशित करने के पूर्व विश्वकेतु साप्ताहिक समाचार-पत्र का सम्पादन करते थे। आनन्द जी अपने समाचार-पत्र में गांव-गली, खेत खलिहान, मजदूर किसान की समस्याओं को प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर उनका निदान कराते थे। आनन्द जी के पिता गजाधर प्रसाद वर्मा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे। आनन्द जी को संघर्ष करने की कला विरासत में मिली थी। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दीवानी कचेहरी परिसर में समाजवादी अधिवक्ता सभा की ओर से किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता शशि कुमार यादव एवं संचालन जयहिन्द पाल ने किया। इस अवसर पर सुशील कुमार त्रिपाठी, मो. अकरम खान, कमल कुमार सिंह, शुभकरन सिंह, रामशंकर लोधी, लालता प्रसाद यादव, अशोक यादव, अयोध्या प्रसाद, भगवानदीन, रणजीत यादव, सत्यदेव राजपूत, सौरभ यादव, कृष्णशंकर मिश्रा, हेमंत कुशवाहा, ज्ञान प्रकाश मौर्य, सुभाष कुमार श्रीवास्तव आदि लोगों ने वीरेन्द्र सिंह आनन्द को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। बैठक के अन्त में दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि ईश्वर दिवंगत आत्म को शांति प्रदान करे एवं शोकाकुल परिवार को असमय आये इस असीम दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें।