दिनेश सिंह एमएलसी, अवधेश सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष, गणेश सिंह, अभिषेक सिंह समेत 10-12 अज्ञात व्यक्तियों के नाम नामजद एफआईआर
रायबरेली। सदर विधायिका अदिति सिंह पर हुए प्राणघातक हमले में पुलिस ने चार नामजद अभियुक्तों समेत 10 से 12 अज्ञात व्यक्तियों के नाम नामजद एफआईआर दर्ज हो गई है। एफआईआर विधायक अदिति सिंह की तहरीर पर हरचंदपुर थाने में 25-05-2019 को 08ः15 पर दर्ज की गयी। तहरीर में बताया गया है कि घटना 14-05-2019 की है जो महावीर महाविद्यालय के निकट घटी। सदर विधायिका अदिति सिंह ने लिखित तहरीर में बताया की अवधेश सिंह व उनके भाई अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जो वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं उक्त जिला पंचायत में कुल 52 सदस्य हैं उपरोक्त अवधेश सिंह के विरुद्ध जिला पंचायत के लगभग 30 सदस्यों द्वारा दिनांक 08-04-2019 को अविश्वास प्रस्ताव किया गया जिसका जिला अधिकारी महोदय रायबरेली को प्रत्यावेदन भी दिया गया किंतु जिलाधिकारी महोदय रायबरेली द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई इससे तंग होकर उक्त सदस्यों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ में रिट याचिका 12391-2019 एमबी राकेश कुमार एवं 29 अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य योजित की गई उपरोक्त याचिका माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष 30-04-2019 को सुनवाई हेतु प्रस्तुत हुई जहां उत्तर प्रदेश राज्य की ओर से माननीय न्यायालय को अवगत कराया गया की मीटिंग की तिथि निर्धारित हो चुकी है एवं सदस्यों को सूचित किया जा चुका है जिस पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका निस्तारित कर दी गई उक्त के अनुपालन में सभी सदस्यों को 14-05-2019 को प्रातः 11ः00 बजे जिला पंचायत सभागार रायबरेली में अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में मीटिंग की सूचना दी गई मीटिंग की सूचना के उपरांत अवधेश सिंह दिनेश सिंह एवं गणेश सिंह आदि द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सदस्यों को अनेक प्रकार से प्रताडि़त किया गया एवं फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए। परिस्थितियों के दृष्टिगत जिला पंचायत सदस्य राकेश कुमार द्वारा प्रत्यावेदन दिनांक 07-05-2019 द्वारा विभिन्न पदाधिकारियों को जान का खतरा होने के संबंध में प्रस्तुत किया गया एवं दिनांक 14-05-2019 को होने वाली मीटिंग में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया गया अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सदस्यों द्वारा जानमाल का भय होने के कारण प्रार्थिनी से निवेदन किया गया कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी मदद करें दिनांक 14-05-2019 को जिला पंचायत सभागार में अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सभी सदस्यों को बुलाया गया था उक्त के क्रम में प्राथमिक द्वारा 14-05-2019 को प्रातः अपनी कार टोयोटा फॉर्च्यूनर यूपी 33 एएफ 4626 से निगोहा लखनऊ पहुंचकर जिला पंचायत सदस्यों से मिली एवं विभिन्न गाडि़यों से जिला पंचायत सभागार रायबरेली की ओर प्रस्थान किया जब प्रार्थिनी की गाड़ी बछरावां टोल प्लाजा पर पहुंची तब लगभग 20 से 25 व्यक्ति अपना मुंह ढके हुए लाठियों से लैस दिखाई दिए जिसकी पुष्टि टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर दखर जा सकती है। जैसे ही प्रार्थिनी की गाड़ी टोल प्लाजा से लगभग 20 किलोमीटर आगे रायबरेली की ओर बढ़ी तभी महावीर महाविद्यालय निकट हरचंदपुर पहुंची तभी उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थिनी को जान से मारने की नियत से डीसीएम मिनी ट्रक द्वारा प्रार्थिनी की गाड़ी को जबरन टक्कर मार दी जिससे प्रार्थिनी की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई किंतु प्रार्थिनी बाल-बाल बच गई मौके पर मौजूद थे दिनेश सिंह एमएलसी अवधेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गणेश सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी नेवाजगंज रायबरेली, अभिषेक सिंह निवासी शहजाद कोठी कोतवाली नगर रायबरेली, एवं 10 से 12 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थिनी के ऊपर हमला किया गया किंतु प्रार्थिनी पीछे से आ रही अन्य गाडि़यों में से एक में बैठकर अपनी जान बचाकर मौके से निकल गई उपरोक्त घटना से प्रार्थिनी को काफी आघात पहुंचा है एवं उक्त घटना के एक-दो दिन बाद से प्रार्थनीय अपने लखनऊ स्थित आवास पर थी जिसके कारण तहरीर देने में विलंब हुआ उक्त घटना से दिनेश सिंह एमएलसी अवधेश सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष गणेश सिंह पुत्र गण महावीर सिंह निवासी नेवाजगंज रायबरेली अभिषेक सिंह निवासी शहजादा कोठी कोतवाली नगर रायबरेली द्वारा पूर्व नियोजित अपराधिक षड्यंत्र के तहत गठित की गई।
अनुज मौर्य रिपोर्ट