डलमऊ रायबरेली – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में डॉक्टरों की घोर लापरवाही देखने को मिलती है कहने को तो कई डॉक्टर नियुक्त हैं लेकिन 12 डॉक्टरों के भरोसे ही अस्पताल में मरीज देखे जाते हैं मोटी तनख्वाह पाने के बाद भी डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आते हैं जिस पर उच्च अधिकारी भी मेहरबान है समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा मौके पर रोहित चौरसिया व एक अन्य महिला चिकित्सक की मरीजों को देखती हुई नजर आई शेष डॉक्टर अनुपस्थित रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कई डॉक्टर नियुक्त किए गए एक दंत चिकित्सक की भी तैनाती की गई है जो सप्ताह में 1 दिन ही आते हैं शेष दिन अधिकारी उन पर मेहरबान रहते हैं मोटी तनख्वाह लेते हैं लेकिन मरीजों को देखने का उनके पास समय नहीं है चिकित्सा अधीक्षक भी मौके से नदारद रहे जानकारी करने पर पता चला कि एक जरूरी मीटिंग में गए हुए हैं अस्पताल परिसर में गंदगी फैली रही फर्श पर खून पढ़ा हुआ था जिसको लेकर सफाई कर्मी भी लापरवाही दिखे इस संबंध में जब चिकित्सा अधीक्षक आदित्य पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह एक मीटिंग में है मौके पर डॉक्टर नहीं है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है जो भी अनियमितताएं हैं उन्हें जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट