सभासद की दबंगई, फिर दर्ज हुआ 16 पर मुकदमा

142

महराजगंज (रायबरेली)। रंगदारी का मुकदमा विगत दिनों दर्ज होने के बावजूद दबंग सभासद प्रशासन को चुनौती देते हुए बीती रात बेखौफ सभासद लाठी डंडों से लैस दर्जनों लोगों को ले जाकर प्रशासन द्वारा चिन्हित जमीन पर लगे पिलर को ढहा दिया। फिलहाल घटना पर कोतवाली प्रशासन ने सभासद सहित 15 लोगों पर बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं। बताते चले की विगत दिनो जाकिर हुसैन नगर निवासी कमलेश रस्तोगी की पूरे चुन्नू स्थित 14 बिस्वा जमीन को तहसील प्रशासन ने लेखपाल से नाप करा दे दी। जिस पर सभासद रामकुमार एवं जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की आपत्ति पर उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर एवं कोतवाल धर्मेन्द्र कुमार दुबे ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बना कर जमीन को चिन्हित करा फिर से नाप करा दी इस दौरान पुन: आपत्ति होने पर प्रशासन ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पुलिस बल ने सख्ती से जमीन की नाप करते हुए अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी। जिस पर भूस्वामी ने चिन्हित जमीन पर अपने पिलर खड़े कर दिए। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने सभासद रामकुमार द्वारा कीमती जमीन को छोडऩे के एवज में भूस्वामी कमलेश रस्तोगी से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने पर दो जनवरी को रुद्रनगर निवासी सभासद रामकुमार, रामनरेश, मोनू पर मुकदमा दर्ज किया। वहीं शनिवार रात एक बार फिर उसी जमीन को लेकर कस्बे मे मामला गरम हो गया हैं। जहां शनिवार रात सभासद रामकुमार यादव महिलाओ सहित दर्जनों लोग लाठी-डंडों से लैस होकर प्रशासन द्वारा नपवाई जमीन पर लगे खम्भों को गिरा दिया और बल्ल्ी से रोड जाम कर खंभों से बिजली कनेक्शन काट दिया एवं रखवाली करने वाले सहित अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी, गाली-गलौज आदि दी। मौके पर डायल-100 व पुलिस बल पहुंचने पर किसी तरह स्थिति सामान्य हो सकी। घटना पर जमीन की देखभाल करने वाले बहादुरनगर निवासी धून सिंह की तहरीर पर कोतवाल धर्मेन्द्र कुमार दुबे ने रामकुमार, मोनू यादव, रामनरेश यादव, श्यामावती, आरती, निशा, शिवकली, रचना, संगीता, बबली, ललित कुमार, संतोष, अरुण यादव, हरि यादव एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया हैं।

Previous articleप्रेम में फांसा, फिर शादी का झांसा और अब जेल
Next articleशासकीय अधिवक्ता विजय यादव का निधन