समाज में हर वर्ग लगाए एक एक पेड़-ओपी मौर्य

101

रायबरेली- विश्व पर्यावरण के अवसर पर राही ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलाखारा राही रायबरेली में विगत वर्षों की भांति इस कोविड-19 मे ऑक्सीजन के महत्व को स्वीकारते हुए विद्यालय ने वृहद स्तर पर छायादार ,फलदार ,शोभा वाले पौधों को वृहद स्तर पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों एवं समाजसेवियों एवं शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया। इस अवसर पर भदोखर थाना अध्यक्ष पंकज तिवारी , जिला पंचायत सदस्य उदय सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अरशद खान जी ,प्रभारी सदर विधानसभा रजजन यादव’ ,समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र मौर्य जी ,क्षेत्र के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान राजेश सोनी जी बेला खारा , विनय यादव ग्राम प्रधान बेला भेला, अखिलेश यादव ग्राम प्रधान मेलथुवा महेंद्र सिंह ग्राम प्रधान गौरा उबरनी, विद्यालय प्रबंधक भुवनेश्वर मौर्य ,अध्यक्ष दयाशंकर मौर्य ,विद्यालय स्टाफ से विनय मौर्य ,राजकमल ,वीर विक्रम सिंह,लक्ष्मी मौर्य ,पारुल ,प्रीति , श्रीमती विनती शुक्ला रोहित यादव राजेंद्र बहादुर यादव आशुतोष मौर्य कार्यवाहक प्रबंधक श्री राजेंद्र मौर्य जी ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह, श्री शमशेर सिंह जी ,शिव कुमार द्विवेदी अभिषेक शुक्ला, avinash मौर्य ,महेंद्र मौर्य, ashish Yadav ,एवं संदीप सविता सोशल वेलफेयर संगठन की टीम के साथ पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण किया ।और उपस्थित सभी लोगों से पांच पांच पेड़ लगाने का आवाहन किया ।इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक ओम प्रकाश मौर्य जी ने आए हुए आगंतुकों वृक्ष देकर सम्मानित किया ।एवं पूर्व प्रधानाचार्य विनीता मौर्य आए हुए सभी अतिथियों का विद्यालय की परिवार की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous article*विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश
Next articleशादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म मुकदमा दर्ज