सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की ग्रामीणों ने की शिकायत

79

ऊंचाहार (रायबरेली)। ऊँचाहार तहसील क्षेत्र के खरौली ग्राम सभा में ग्राम सभा की 40 बीघा चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा का मामला प्रकाश में आया है जिसे लेकर ग्रामीणों ने तहसील में मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा खरौली का है जहां के ग्रामीण राजबहादुर ,राम सजीवन आदि ने ऊँचाहार तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में आए जिले के मुख्य विकास अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा ग्राम सभा की भूमि पूरे जगत सिंह मजरे खरौली में रास्ते की भूमि पर व ग्राम सभा की भूमि पर व पूरे निधान मजरे खरौली में खाद के गड्ढे व खलियान की भूमि पर व पूरे प्रदुम मजरे खरौली में तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण करवाया जा रहा है एवं ग्राम सभा की लगभग 40 बीघा चारागाह भूमि पर अवैध तरीके से खेती करवा रहे हैं। यह सब क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से हो रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि इस बाबत हमने क्षेत्रीय लेखपाल ,राजस्व निरीक्षक ,तहसीलदार व उपजिलाधिकारी से शिकायत की परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleडीएम की अध्यक्षता मे समाधान दिवस संपन्न
Next articleआखिर रवि सिंह हत्याकांड मामले में ढाबा मालिक का लड़का व उसका सहयोगी चढ़ा पुलिस के हत्थे