सलोन कोतवाल ने किया ऐसा काम ,चारो ओर रही प्रशंसा

129

सलोन,रायबरेली।गरीब महिला की बेटी की पढ़ाई के लिए थानाध्यक्ष सलोन ने साइकिल और कॉपी किताब भेंट की है।महिला अपनी बेटी की पढ़ाई और भरण पोषण के लिए लोगो के घरों में बर्तन धुलने के साथ साथ मेहनत मजदूरी करती है।वही इस मामले की जानकारी जब थानाध्यक्ष सलोन को हुई तो उन्होंने महिला को बुलाकर उसकी बेटी के सुंदर भविष्य के लिए साइकिल और अन्य सामान दिया है।जानकारी के मुताबिक अतर थरिया की रहने वाली मंजू पटेल के पति सियाराम पटेल वर्षो पूर्व लापता हो गए थे।पति के गायब होने के बाद बेबस महिला की आर्थिक स्थित बिगड़ गई।जिसके बाद महिला अपनी बेटी कुमारी रौनक की पढ़ाई और अच्छे भविष्य के लिए दिनरात मेहनत मजदूरी कर उसके लिए एक एक पाई जोड़ने लगी।कुछ दिन पूर्व काम के सिलसिले में महिला सलोन थानाध्यक्ष के आवास पर पहुँच गई।मौजूद चौकीदार ने वापस जाने को कहा।लेकिन महिला साहब से मिलकर घर का काम मांगने की ज़िद पर अड़ गई।शोरगुल सुनकर थानाध्यक्ष की पत्नी ने उसे अपने पास बुलाया।महिला ने रोते हुए कहा कि एक बेटी है।काम नही मिला है,मैडम कोई काम दे दो तो घर का गुजर बसर हो जायेगा।बेटी की पढ़ाई के लिए वो साइकिल और कॉपी किताब के लिए पैसे जोड़ रही है।वही जब सलोन थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी को यह बात पता चली,तो उन्होंने महिला की बेटी के पढ़ाई ले लिए कॉपी किताब और नई साइकिल खरीद कर दी।थानाध्यक्ष सलोन ने कहा कि गरीबी से किसी की बेटी की पढ़ाई नही रुकनी चाहिए।अगर थोड़ी से मदद से बेटियां बुलन्दी के शिकार तक पहुँच सकती है,तो ऐसी मदद सबको करनी चाहिए।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleदबंग पिता-पुत्री ने नई बनी दीवार ढहाई
Next articleआज आई विदाई की बेला से प्रधानों में बेचैनी, चुनावी भवसागर मे नैया कैसे पार होगी