नसीराबाद (रायबरेली)। नसीराबाद थाना क्षेत्र के संडहा गांव में मुण्डन संस्कार में ससुराल आये 40 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में फासी से लटकता मिला शव गांव में मचा हड़कम्प ।सूचना पर पहुची नसीराबाद पुलिस ने बारीकी से जाँच पड़ताल कर शव को पी एम के लिए भेजा।नसीराबाद थाना क्षेत्र के डूडी बरगदही मजरे लखापुर गांव निवासी नन्हे 40 वर्ष अपनी पत्नी गुडडा देवी के साथ गुरूवार को संडहा गांव अपने साले रामतीरथ के बेटे ऋतिक व् वंस के मुण्डन संस्कार कार्यक्रम में सामिल होने पहुचे ससुराल के सभी लोग बिन्ध्याचल मुण्डन कराने के लिए चले गए पर नन्हे ससुराल में ही रुक गए ।शुक्रवार दोपहर बाद बाजार से घर अपनी नातिन जानकी के साथ ससुर रामलखन पहुचे तो जानकी ने देखा की घर के अन्दर कोई है शोर मचाने पर पहुचे पड़ोसियों ने घर के अन्दर गए तो देखा नन्हे का शव एक पार्टी के गमछे से फन्दा लगा रस्सी से लटक रहा था यह देख ग्रामीणों के होस् उड़ गए गांव में सनसनी फैल गयी। ।ग्रामीणों ने नसीराबाद पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुचे एस आई मृत्युंजय बहादुर ने जाँच पड़ताल की पर परिवार के किसी सदस्य के न होने से काफी देर शव फंदे से लटकता रहा । परिवार के किसी सदस्य के न पहुचने पर पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि रमेश जायसवाल की मौजूदगी में तीन घण्टे बाद शव को उतारा और पंचनामा भर शव को पी एम् के लिए भेजा।वही कुछ देर बाद माँ व भाई मौके पर पहुचे। वही मृतक का भाई राजेन्द्र कुमार ने बताया की एक साल से बीमार रहते थे मानशिक सन्तुलन ठीक नही था। उधर एस आई मृत्युंजय बहादुर ने बताया की शव को पी एम् के लिए भेजा गया है पी एम् रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट