सांसद निधि से मदरसे में शिक्षण कक्ष का निर्माण शुरू

36

महराजगंज (रायबरेली)। कस्बा के पैगम्बर नगर स्थित मदरसा इस्लामिक मांटेसरी स्कूल में सांसद सोनिया गांधी द्वारा दी गयी धनराशि से शिक्षण कक्ष का निर्माण शुरू हो गया है। कांग्रेस सोसल मीडिया प्रभारी प्रिन्शू वैश्य ने नीव में एक ईंट रखकर कक्ष के निर्माण का शुभारम्भ कराया।

बताते चलें कि सांसद सोनिया गांधी द्वारा कस्बे के मदरसे को शिक्षण कक्ष देने का वादा किया गया था जिसके उन्होने विद्यालय के लिए चार लाख पचास हजार रूपये (450000) धनराशि का आबंटन कर दिया है। जिससे मदरसे में शिक्षण कक्ष का निर्माण प्रारम्भ हो गया है। कांग्रेस सोसल मीडिया प्रभारी प्रिन्शू वैश्य ने नींव की एक ईट रखकर निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया। प्रिन्शू वैश्य ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मंे कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही अग्रणी रही है और भरपूर सहयोग करती रहती है। शिक्षण कक्ष का निर्माण प्रारम्भ होने पर मदरसे के शिक्षकों ने सांसद सोनिया गांधी को कोटि कोटि धन्यवाद दिया है।

अनुज मौर्य /अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleशुक्ला ट्रेडर्स का हुआ शुभारम्भ
Next articleअष्टमी के दिन महराजगंज कोतवाली में हुआ भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन