डलमऊ (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ पुलिस कर्मी अपनी करतूतों की वजह से महकमें को शर्मसार कर रहे हैं। मामला गदागंज थाना प्रभारी का है, जिन्होंने पैसों के खातिर साइकिल चोर को पकडने के बाद छोड़ दिया। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर कुरौली बुधकर चैराहे के पास से साइकिल चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने पकडकर डायल हंड्रेड के सिपाहियों को सुपुर्द कर दिया था। डायल-हंड्रेड के सिपाहियों ने गदागंज थाने में ले जाकर प्रभारी को सुपुर्द कर दिया था, जिस पर गदागंज थाना प्रभारी ने चोरों से पूछतांछ की तो चोरों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हमने कबाडियों के यहां साइकिल बेची थी। थाने के सिपाहियों ने कबाडियों के यहां से साइकिल भी बरामद किया लेकिन थाने पर अपना राज चलाने वाले थाना प्रभारी ने चंद पैसों के लालच में उन चोरों को छोड़ दिया। थाना प्रभारी की ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकतों की वजह से ग्रामीण थाने फरियाद करने जाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे है। इस सम्बंध में सीओ बिनीत सिंह का कहना है कि चोरों को ग्रामीणों द्वारा पीट दिया गया था। चोर का ट्रीटमेंट करवाने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।