साइकिल वाली दीदी” को दिया जाएगा युग प्रेरक सम्मान

37

साइकिल वाली दीदी” को दिया जाएगा युग प्रेरक सम्मान
सुधा वर्गीज होंगी सम्मानित, मनोज मुंतशिर का अभिनंदन
आचार्य स्मृति दिवस 21 को
– सरस्वती के संपादक प्रोफेसर देवेंद्र शुक्ला एवं अनुपम परिहार को मिलेगा डॉक्टर राम मनोहर त्रिपाठी लोकसेवा सम्मान
– गीतकार मनोज मुंतशिर का होगा नागरिक अभिनंदन
– प्रभाष जोशी इसमें पत्रकारिता सम्मान जनसत्ता के प्रेम प्रकाश को मिलेगा
– शिवानंद मिश्र “लाले” सम्मान मेधावी छात्रा अर्चना कुमारी को

रायबरेली. आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति कार्यक्रम इस बार 21 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी युग प्रेरक सम्मान पटना की प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री सुधा वर्गीज को दिया जाएगा.
आचार्य द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि फिरोज गांधी कालेज सभागार में 21 नवंबर को शाम 5:00 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 40 वर्ष बाद पुनः प्रकाशित हुई सरस्वती के संपादक प्रोफ़ेसर देवेश शुक्ला एवं सहायक संपादक अनुपम परिहार को डॉक्टर राम मनोहर त्रिपाठी लोक सेवा सम्मान नवाजा जाएगा. फिल्म गीतकार एवं अमेठी के निवासी मनोज मुंतशिर का नागरिक अभिनंदन होगा. प्रभाष जोशी स्मृति पत्रकारिता सम्मान जनसत्ता नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश को प्रदान किया जाएगा. शिवानंद मिश्र लाले सम्मान यूपी बोर्ड की इंटर की परीक्षा में जिले में टॉप करने वाली बाल विद्या मंदिर गंगागंज की मेधावी छात्रा अर्चना कुमारी को प्रदान किया जाएगा. इलाहाबाद के वरिष्ठ नाटककार एवं लेखक नरेश मिश्र का विशेष अभिनंदन होगा.
समिति के महामंत्री अनिल मिश्र ने बताया कि 22 वर्षों से आचार्य द्विवेदी की स्मृतियों को संरक्षित करने का कार्य समिति कर रही है. हर साल नवंबर माह में आयोजित होने वाला राष्ट्रीय स्तरीय वार्षिक कार्यक्रम इसी अभियान का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी जरूरी एहतियात कार्यक्रम स्थल पर बरते जाएंगे.

आमंत्रण पत्र से ही मिलेगा प्रवेश

समिति के महामंत्री अनिल मिश्र ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार कार्यक्रम में आमंत्रण पत्र के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा. ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए कार्यक्रम का फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किए जाने पर विचार चल रहा है. लाइव प्रसारण के जरिए कार्यक्रम घर बैठे भी देखा जा सकेगा.

काव्य समारोह में आएंगी सरिता
-पद्मिनी शर्मा
आचार्य स्मृति दिवस के दूसरे सत्र में आयोजित होने वाले का व्यंजन में इस बार देश के प्रख्यात कवियत्री श्रीमती सरिता शर्मा वीर रस के कवि गजेंद्र सोलंकी, गीतकार श्रीमती पद्मिनी शर्मा और लखनऊ से युवा कवि रामायण धर द्विवेदी प्रतिभाग करेंगे.

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleयुवक ने टिक टाक के बाद स्नेक पर मचाया धूम
Next articleहोनहार छात्रा एक दिन के लिए बनी बछरांवा विधायक