सामूहिक विवाह समारोह में माननीयों ने नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद
रायबरेली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत पंजीकृत 154 जोड़ों का विवाह बुधवार को एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक रामनरेश रावत, दल बहादुर कोरी, धीरेन्द्र बहादुर, सीडीओ राकेश कुमार व जिले अन्य तमाम वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। गायत्री परिवार के सुयोग्य ब्राहम्णों द्वारा वैदिक रीति रिवाज से पूर्ण कराया गया। विवाह समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने सभी नवविवाहित वर-वधुओं को आशीर्वाद एवं भावी जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में गरीब-निर्धन कन्याओं का विवाह सम्पन्न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने निर्धन कन्याओं के विवाह कराने का पुनीत कार्य किया है। मुख्य अतिथि ने कहा कि केन्द्र सरकार के नेतृत्व में देश तथा वर्तमान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ऊंचाईयों पर जा रहा है। जिन गरीब कन्याओं को कोई पूछने वाला नहीं था। उनका विवाह सम्पन्न कराया गया है। सरकार की मंशा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब जनता को मिले। समारोह में आये हुए लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया गया। सीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 154 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। योजना के तहत प्रत्येक वधू को 20 हजार प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त यूपी शासन की मंशा पर समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक जोड़े को एक शादी की साड़ी, तीन अन्य साडिय़ां, एक चुनरी, एक रेडीमेड ब्लाउज, दो पेटीकोट, मेकअप का सामान, पायल एक जोड़ी, बिछिया तीन जोड़ी, शादी में गांठ बांधने हेतु दो मीटर मलमल का कपड़ा, एक प्रेशर कुकर, एक स्टील की टंकी, एक परात, एक थाली, एक बाल्टी, एक लोटा, एक कटोरी एवं एक बक्सा ताला सहित अन्य सामान भेंट किया। इस अवसर पर विधायक दल बहादुर कोरी, अनीता श्रीवास्तव, किरन सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. डीके सिंह, पीडी प्रेम चन्द्र पटेल, डीसी मनरेगा पवन कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।