सी ओ की अध्यक्षता में निकला फ्लैग मार्च, वही कई कुंतल अवैध शराब करी गई नष्ट

133

खीरों (रायबरेली)।आगामी लोकसभा चुनाव और होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही नागरिकों को भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने रविवार को सीओ के साथ पुलिस बल ने कस्बा सहित संवेदनशील गांवों शराब बनाने वाले गावो में पैदलमार्च व फ्लैगमार्च निकाला और दबिश देकर शराब व लहन नष्ट किया।

उप जिला अधिकारी जीत लाल सैनी,सीओ लक्ष्मीकांत गौतम एवं थाना प्रभारी अमरनाथ यादव के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने कस्बे के चैराहा सहित मुख्य मार्गों से फ्लैगमार्च निकाला गया इसके बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के शराब बनाने वाले गावो में दबिश दी क्षेत्र के कलुआ खेड़ा, मोहनपुर, दुलारेपुर, सहित कई गांवों में जाकर शराब तथा शराब बंनाने के उपकरण नष्ट किये,पैदलमार्च निकालते हुए अधिकारियों ने भौगोलिक स्थिति का अवलोकन कर विस्तृत जानकारी ली।सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने और अफवाह फैलाने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।सभी नागरिक रंगों का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं। वहीं, मतदान के दिन निर्भीक होकर मतदान करें।पैदलमार्च मे एसआई रामशब्द यादव,एसआइ सुरेश सिंह,महिला सिपाही सहित बड़ी संख्या में पीएसी के जवान रहे।

अनुज मौर्य/धर्मेंद्र भारती रिपोर्ट

Previous articleबकरी चरा रही महिला को कार ने रौंदा ,महिला की मौके पर हुई मौत
Next articleएन एस पी एस स्कूल में वार्षिक रिजल्ट वितरण के साथ साथ रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन