सीवर और नाली के पानी ने लोगो का जीना किया मुहाल

65

महराजगंज रायबरेली।सीबर और नाली से निकलने वाला गंदा पानी के रोड पर जमा होने से राहगीर सहित आसपास के रहने वाले लोगो के लिए आफत बन चुका है ।बताते चले कि रायबरेली महराजगंज रोड पर प्रज्ञा नर्सरी के सामने बने घरों मे जल निकासी न होने से सीवर सहित नाली का पानी रोड पर ही खोल दिया है जिससे रोड पर सीबर और नाली का बदबूदार पानी मैन रोड पर आ कर जमा हो जाता है आने जाने वाले लोगो को उसी गन्दे पानी से गुजरना पड़ रहा है आलम यह है कि यदि कोई बड़ी गाड़ी गुजरती है तो मोटरसाइकिल और साइकिल सवार उसी सीबर और गन्दे पानी के बौछार मे आ जाते है। आसपास के लोगो का कहना है कि इसकी शिकायत की गई है लेकिन इसका कोई निस्तारण नही किया जा रहा है मजबूरन गन्दे पानी से निकलना पड़ रहा है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleटोल की रिटर्न जर्नी पॉलिसी डिस्काउंट को एनएचआई ने खत्म किया, अब ये है नया नियम
Next articleबरसात ने चोरो की करी चांदी आधा दर्जन दुकानों के तोड़े ताले