पिछड़ा वर्ग कल्याण की विशेष सचिव बनी नेहा शर्मा
रायबरेली। रायबरेली जिले की नई जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना बनाई गई ,जो 2009 बैच की आईएएस है जिन्होंने अब तक 18 जिलों में वाईस चेयरमैन से लेकर विशेष सचिव यूपी पावर तक अपनी सेवा दी उनका प्रमुख उद्देश्य गरीबो की मदद व उन्हें उनका पूरा हक मिले ,वही वे बेजुबान जानवरों के लिए हरदोई जिले में चर्चा में आई थी जहाँ उन्होंने पशु आश्रय केंद्र खुलवाया था जिससे आवारा पशुओं को एक छत के नीचे भोजन पानी की पूरी व्यवस्था व उनकी उचित देखभाल होती थी ।
जनता नही भुला पाएगी जिलाधिकारी के नेक कार्यो को
रायबरेली जिले में वर्तमान समय मे तैनात जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिस तरह से गरीबो के लिए कार्य किया व उनकी हर परेशानी को समझा करीब से उसे जिले की जनता भुला नहीं सकती हैं जिले में चाहे शहर हो या गाँव हर जगह उनका ध्यान विकास और शिक्षा पर रहता था वही शहर की प्रमुख दिवालो पर उन्होंने रायबरेली की तहजीब व सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित करवाया अपने कार्यकाल जिलाधिकारी ने खुद जगह जगह जाकर लोगो की समस्याओं को सुना ,सरकार द्वारा उन्हें पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की विशेष सचिव बनाया है ।उनके द्वारा किये हर एक कार्य को जनता कभी भुला नही पाएगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट