रायबरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को यहां आने पर सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम थे कि रिजर्व पुलिस लाइन में पार्टी के विधायक तक को अंदर जाने से रोक दिया गया। इस पर सलोन विधायक दल बहादुर कोरी सुरक्षा कर्मियों पर भड़क गए।उन्होने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कह डाली।
मुख्यमंत्री जब हेलिकॉप्टर से उतरे तो रिजर्व पुलिस लाइन में कुछ ही लोगों को अन्दर जाने की अनुमति थी। यहां तक कि पार्टी विधायक तक को नहीं जाने दिया जा रहा था। सलोन के विधायक दल बहादुर कोरी को भी जब अंदर जाने से रोका गया तो वह भड़क गए और सुरक्षकर्मियों से बहस करने लगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की भी धमकी दी। उन्होंने बार-बार पास और विधायक होने का हवाला दिया।इसके बावजूद उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली। कुछ देर बाद एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह बाहर आये और कहा रायबरेली में आपका स्वागत है व उन्हें अंदर ले गए। प्रशासन की सख्ती इतनी थी कि पूरे कार्यक्रम के दौरान मोबाइल से भी रिकार्डिंग नहीं करने दी गई। इसको लेकर मीडिया सहित लोगों में काफी रोष रहा।
अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट