रायबरेली। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सेवा निवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कन्हैया लाल तिवारी व माता प्रसाद जिन्होंने लगभग 30 साल से ऊपर अधिक अपनी सेवा कलेक्ट्रेट को दी। सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भावभीनी विदाई पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपनी सेवाओं से कलेक्ट्रेट के कार्यों को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है।
डीएम ने निर्देश दिये कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के जो भी भुगतानों को तत्काल दें तथा जब भी सेवा निवृत्तकर्मी कार्यालय आये तो उनको सम्मान दें क्योकि सेवानिवृत्त का दिन हर कर्मचारियों के जीवन में आता है। सीडीओ राकेश कुमार, एडीएम डॉ. राजेश कुमार प्रजापति व राम अभिलाष, नगर मजिस्टे्रट आलोक कुमार, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, एओ अवधेश शर्मा, नाजिर कलेक्ट्रेट, एडीआईओ इंजेश, मो. राशिद रियाज अन्सारी, अजय, इफ्तेखार अहमद खां, सुरेम लाल, महेश त्रिपाठी आदि ने कर्मचारियों को विदाई देकर उनके मंगलमय भविष्य की कामना की है। सेवानिवृत्त कर्मी कन्हैया लाल तिवारी व माता प्रसाद को पुष्पमालाएं पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। देव कुमार, मंजू दीक्षित, अंजू सोनी, अरूण प्रभा श्रीवास्तव, अमीय कृष्ण शुक्ल, आरफा आदि ने भी सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई।