डलमऊ रायबरेली
योगी सरकार स्वच्छता पर दावा उत्तर प्रदेश सरकार बहुत करती है लेकिन अभी हाल में डलमऊ विकासखंड के कूड़ा चक सगुनपुर पूरे नजरी में बने प्राथमिक विद्यालय की दीवार से सटी अवैध रूप से बनी कच्ची नाली जो सरकार के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते दिख रही है प्राइमरी विद्यालय के सामने गांव के ही निवासी बृजेश कुमार साहू विद्यालय से सटाकर कच्ची नाली बना दी और अपने नाप दान व घर का पानी उसी से निकाल रहा है जिससे हमेशा कीचड़ व पानी भरा रहता है जो विद्यालयों को पूरी तरह से दूषित कर रहा है और दीवाल में हमेशा सीलन बनी रहती है विद्यालय में पढ़ने वाले नन्हे मुन्हे नौनिहाल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और 24 घंटे संक्रामक बीमारी का खतरा बना रहता है जबकि ये कृत्य करने वाला सफाई कर्मी के पद पर जिले के गौरा ब्लॉक में ही तैनात है उसे विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्राम प्रधान तथा अभिभावकों द्वारा मना भी किया गया लेकिन उसने किसी एक की भी नहीं सुनी और अपने कृत्यों को अंजाम देता चलाआ रहा है इसकी शिकायत संबंधित खंड विकास अधिकारी महोदय को ग्राम प्रधान व अभिभावकों द्वारा शिकायत की गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ समस्या ज्यों की त्यों बनी रही पुनः फिर ग्राम प्रधान व अभिभावकों ने संबंधित थाना डलमऊ में समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जानकारी मिलने पर हमारे संवाददाता ने ग्राम प्रधान परमेश कुमार से संपर्क साधा तो प्रधान ने सारी समस्याओं से अवगत कराया ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट