रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने टास्कफोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे पांच विद्यालयों का निरीक्षण कर उसकी आख्या समय से प्रेरित करें। इसी प्रकार खंड शिक्षा अधिकारी ब्लाक स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक कराकर नियामानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन विद्यालयों में जो निर्धारित दिवसों के अनुरूप तैयार हो। इसके अलावा विद्यालयों के पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी। सरकार द्वारा प्रत्येक छात्रों को स्वेटर भी निरूशुल्क दिया जाना है। नवीन एसएमसी गठन कर नियामानुसार निःशुल्क स्वेटर वितरण करने की कार्यवाही भी समय से करा ले। पाठ्य पुस्तकें परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शत-प्रतिशत वितरण होने की जानकारी को खंड शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से सत्यापन कर लें। निरीक्षण आदि की आख्या ऑनलाइन भी अपलोड कराये। यदि कहीं अमान्य विद्यालयों की जानकारी हो तो उसे तत्काल बन्द कराये तथा उसकी जांच रिपोर्ट बीएसए को दें। उन्होंने निर्देश दिये कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिकाओं की सुरक्षा, बेहतर पठन-पाठन पूरी तरह से व्यवस्थित रहे। बैठक में कनवर्जन कास्ट, खाद्यान्न की उपलब्धता, फल वितरण की स्थिति आदि बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।