सड़क हादसे में घायल हुई महिला को देखने जा रही महिला खुद सड़क हादसे का बन गई शिकार

166

सलोन (रायबरेली)। सड़क हादसे में घायल हुई महिला को देखने जा रही महिला खुद सड़क हादसे का शिकार हो गई।घायलों में महिला का दस वर्षीय पुत्र एंव एक अन्य युवक भी शामिल है।डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूंची चौकी अंतर्गत सीमा (30) पत्नी राजू मंगलवार को देर शाम धान काटने वाली मशीन की चपेट में आ गई थी।जिससे वो घायल हो गई थी।परिजनों ने सीमा के घायल होने की सूचना उसकी ननद कमलेश (30) पत्नी हेमराज निवासी एनटीपीसी थाना ऊंचाहार को दी।जिसके बाद कमलेश अपने पति और दस वर्षीय बेटे साहिल के साथ बाइक से सड़क हादसे में घायल भाभी को देखने आ रही थी।महिला जैसे ही सूंची चौराहे के पास पहुँची थी।सलोन से रायबरेली की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक ने हेमराज की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने के बाद महिला कमलेश उसका पति हेमराज व बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया।जबकि टक्कर मारने वाले बाइक सवार सुमित पुत्र राम नरेश निवासी करहिया बाजार भी घायल हो गया।एम्बुलेंश की सहायता से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया।डॉक्टरों ने बताया की घायल महिला कमलेश की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleफरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
Next articleजब एनसीसी कैडेटों द्वारा गोद लिए गए गाँव मे स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया